सघन वाहन जांच के दौरान ज्योति चौक और यमुना चौक से पकड़ा गया 5 लाख 44000 रूपये




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर नगर थाना द्वारा सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को पांच लाख 44000 रूपये तीन लोगों के पास से बरामद हुआ है।







जिलेभर में अंचलाधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है जिसमे स्थानीय थानाध्यक्ष शामिल किये गए है। टीम द्वारा हर रोज लगातार सघन वाहन जाँच चलाया जा रहा है। पिछले 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ जिलेभर में कही भी किसी व्यक्ति को 50 हजार से अधिक की राशि लेकर नहीं जाना है बावजूद लोग पालन नहीं कर रहे है। जिसका खामियाजा थाना और अधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया की शहर के यमुना चौक और ज्योति प्रकाश चौक पर सघन वाहन जांच चलाया जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार और एक फोर व्हीलर से क्रमशः ज्योति चौक से एक लाख 41 हजार, यमुना चौक से दो लाख तीन हजार और ज्योति चौक से दो लाख बरामद हुआ है। जिसकी जब्ती सूची बना पैसा धारकों को दे दिया गया है।


