साहियार बाजार में आपसी विवाद में चलायी गोली बाल बाल बचे लोग, एफआईआर दर्ज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहियार बाजार में छोटी सी बात पर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दिया। हालांकि जिसपर गोली चलाई गई थी वो व्यक्ति बच गया साथ ही बाजार में मौजूद लोग बाल बाल बच गए। गोली की आवाज सुनते ही बाजार में भगदड़ मच गई। वही लोगों द्वारा शोरगुल मचाए जाने के बाद आरोपी फरार हो गए।











घटना के बाद पीड़ित सहियार के कृष्णदेव सिंह ने तीन के खिलाफ सिमरी थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित कृष्णदेव ने बताया है कि बुधवार की शाम वे घर से बाजार के लिए निकले थे। इसी दौरान बाजार में उनके भतीजा डब्लू सिंह के साथ गांव के ही ब्रजेश उपाध्याय, शोभित सिंह तथा नियाजीपुर दुल्लहपुर के सुमित पांडेय हाथापाई कर रहे थे। तब मैने बीच बचाव कर अपने भतीजे का उनके चंगुल से छुड़ा जैसे ही आगे बढ़ा कि ब्रजेश के ललकारने पर शोभित ने अपने कमर से कट्टा निकाल मुझे लक्ष्य कर फायरिंग करने लगा। इसी दौरान बाजार में मौजूद मेरे दूसरे भतीजे मुन्ना सिंह ने मुझे धक्का दे गिरा दिया, जिससे मेरी जान बच गई। वही गोली चलने के बाद जब लोग एकजुट हुए तो सुमित जो पहले से ही अपाची बाइक स्टार्ट कर रखा था, दोनों को बैठा नियाजीपुर की तरफ भाग निकला। वही इसकी जानकारी मिलते ही रात में ही सिमरी पुलिस ने मौके पर पहुंच तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस को घटना स्थल से दो खोखा मिला है। मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही इस घटना को ले गांव में तनाव व्याप्त है, लेेकिन स्थिति नियंत्रण में है। थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

