RELIGION
सर्वजन कल्याण सेवा समिति द्वारा रामेश्वरनाथ भगवान का हुआ रुद्राभिषेक




न्यूज विजन । बक्सर
सर्वजन कल्याण सेवा समिति सिद्धाश्रम धाम द्वारा अपने 15 वें धर्मायोजन श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के पूर्व सर्वोत्तम मुहूर्त 23 जुलाई को श्री रामेश्वर नाथ भगवान का महारुद्राभिषेक किया गया। इस आयोजन में सर्वजन कल्याण सेवा समिति के सभी सदस्य यजमान मौजूद रहे। वही रुद्राभिषेक आचार्य कृष्णानंद शास्त्री द्वारा सुबह 11 बजे से आरंभ करवाया गया जो देर शाम 4 बजे तक चलता रहा। इस दौरान रुद्राभिषेक के लिए बैठे सभी यजमान धोती पहनकर बैठे हुए थे। यजमानों से खचाखच भरा हुआ था, शास्त्री जी ने बताया कि ऐसा मुहूर्त 57 वर्षों बाद प्राप्त हुआ है। रुद्राभिषेक के दौरान प्रदीप दुबे, हृदयनारायण सिंह, डा शशांक शेखर, राघवेंद्र राय, अरुण मिश्रा, पिंटू उपाध्याय, अनीश कुमार, जयशंकर चौधरी समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

