RELIGION
सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में छात्राओं ने रामोत्सव पर बनायी पुष्प से रंगोली




न्यूज़ विज़न। बक्सर
संपूर्ण विश्व में राम राम धुन के माहौल में शहर के सिविल लाइन्स स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड में विद्यालय परिवार द्वारा भगवान श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव को अत्यंत श्रद्धा, अनुराग और भक्ति के साथ मनाया गया।











कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदना स्थल पर दीपमालिका से जय श्रीराम को पुष्प आदि से श्रृंगार किया गया, रंगोली बनाई गई। तत्पश्चात रामायण के बाल काल के पदों का बहनों द्वारा स्वरबद्ध गायन किया गया। छात्राओं का दल बगल के देवालयों में भी गया। इस कार्यक्रम में शामिल समाजसेवी व विद्यालय के सचिव हनुमान प्रसाद अग्रवाल, समिति के अन्य सदस्य गण, प्रधानाचार्य बिमल कुमार पांडेय, सभी आचार्य – दीदी जी व बहनों ने एक साथ अयोध्या में प्रभु श्री राम के बाल रूप के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भी देखा।

