OTHERS

संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास जी का देहावसान पर जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा

न्यूज विजन| बक्सर
पूरे देश में शोक की लहर है हमसभी को पथ प्रर्दशित करने वाले वरिष्ठ प्रचारक मदनदास जी का देहावसान 24 जुलाई को प्रात: 5 बजे बैंगलोर स्थित संघ कार्यालय पर हो गया। जिसको लेकर मंगलवार को संघ कार्यालय पर संघ के जुड़े सभी कार्यकर्ता शाम को एकत्र होकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किए। जिसका शुभारंभ में सभी कार्यकर्ता उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। वही मदनदास जी के जीवन पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखें जिसमें प्रांत के कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि संघ के ऐसे पहले प्रचारक थे जिन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संघ की योजना से गए जहां वे संगठन को मजबूत करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। गीत ” संघ किरण घर घर देने को अगणित नंदा दीप जगे, मौन तपस्वी साधक बनकर हिमगिरी सा चुप चाप गले” यह गीत को अपने जीवन में जिया और अपना पूर्ण जीवन में विभिन्न दायित्वों पर रहकर राष्ट्र के लिए तन को समर्पित किया। सभा में सह जिला संघचालक राधा कृष्ण सिंह, विभाग प्रचारक राणा प्रताप, जयशंकर पांडे, अभिषेक भारती, कन्हैया पाठक, राजेश सिन्हा, अविनाश कुमार राहुल कुमार, अभिजीत कुमार, गौरव कुमार, सोनू वर्मा, अवधेश पांडे, विनोद उपाध्याय, तेज नारायण ओझा, विकास कुमार, आलोक पांडे, शिवम मिश्रा, दिनेश उपाध्याय, राहुल रंजन, अनिल कुमार, अनूप कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button