श्रीमद् भागवत कथा को सुनने से प्राणी के पापों का नाश होता है : आचार्य रणधीर ओझा




न्यूज विजन । बक्सर
भगवान श्री हरि को कोई भी प्राणी समर्पित एवं आत्मियता के साथ स्मरण करके पुकाराता है तो प्रभु उसकी करुण पुकार सुन कर उस प्राणी पर अपनी करुणा की रसधारा बहा देते हैं। उक्त बाते शहर के शिक्षक कॉलोनी चरित्रवन मनोकामना सिद्ध महावीर मंदिर के परिसर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवे दिन रविवार को कथा व्यास मामा जी महाराज के कृपा पात्र आचार्य रणधीर ओझा ने कहा। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के बालसखा सुदामा अपने परिवार को बहुत ही मुश्किलों के साथ जीवन यापन करते थे लेकिन उन्होंने कभी भी श्री हरि का गुणगान नही छोडा और श्रीकृष्ण को रटना नही भूलता था भले ही उसको दो समय का भोजन प्राप्त नहीं हुआ हो उसके बाद भी वह प्रभु के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहते थे। आचार्य श्री ने संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा को विश्राम करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा को सुनने से प्राणी के पापों का नाश होता है। कथा को सफल बनाने में प्रधान सेवक जगदानंद दुबे के अलावा नगीना सिंह, छोटक उपाध्यक्ष, राजू पाठक, राजा सिंह, दीपक सिंह, श्रीमन नारायण श्रीवास्तव एवं ऋषिकेश तिवारी आदि का भरपूर सहयोग रहा।

