CRIME
शौच करने दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, घर से निकले थे दातुन तोड़ने




न्यूज़ विज़न। बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरामनपुर गॉव में शनिवार की सुबह घर से दातुन तोड़ने निकले वृद्ध का बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। जिसकी सुचना मिलते ही आद्योगिक थाना पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया।











घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र राजेश यादव ने बताया की घर के बाहर कुछ दुरी पर दातुन तोड़ने के लिए गए थे। इसी दौरान बिजली खम्भे के समीप शौच करने लगे संयोग रहा की उक्त बिजली के खम्भे में करेंट आ गया था और उसके संपर्क में आ गए जिससे की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक स्व रक्षा यादव के पुत्र धर्मदेव यादव बताए जा रहे है। घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है। वही घटना की सुचना पुलिस को दी गयी तत्पश्चात औद्योगिक थाना की पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया।

