शेरशाह शुरी जनकल्याण संस्थान द्वारा आयोजित फुटबाल मैच में गाजीपुर एक गोल से विजयी
शेरशाह सूरी के 484 वे विजयोत्सव पर चौसा खेल मैदान में फुटबाल मैच का हुआ आयोजन




न्यूज विजन । बक्सर
शेरशाह शुरी जनकल्याण संस्थान के द्वारा चौसा नगर पंचायत स्थित आदर्श हाई स्कूल के खेल मैदान पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां यूपी के गाज़ीपुर एकादश और बिहार के बक्सर एकादश के टीम के बीच मैच खेला गया। खेल की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज यादव ने किया। जबकि मैच का उद्घाटन चौसा नगर पंचायत की चेयरमैंन किरण देवी और हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर राजेश मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय कर और गेंद को किक लगा किया गया। साथ ही खेले समाप्त होने पर दोनो टीमो को ट्राफी दे सम्मानित भी किया गया।
इस एक दिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया। डॉ मनोज यादव द्वारा इस खेल में पधारे सभी अतिथियों का पगड़ी और फूल माला से स्वागत किया गया। जनकल्याण संस्थान के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आयोजित यूपी बनाम बिहार के बीच फाइनल मैच का 80 मिनट का मुकाबला रोमांच से भरा रहा। पहले हाफ के हर दस मिनट पर बिहार को तीन कार्नर मिला एवं यूपी को चार कार्नर मिला लेकिन दोनो टीमो में कोई भी उसे गोल में तब्बदिल न कर पाये। वही हाफ के 15 मिनट पहले यूपी गाज़ीपुर के टीम द्वारा एक गोल दाग इस मुकाबले में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गए। उसके बाद बिहार के बक्सर के टीम द्वारा उसके बाद दोगुना जोश खरोश से गोल करने का प्रयास किया गया। लेकिन गेंद बार बार गोल पोस्ट तक पहुचाने के बाद भी उसे गोल में तब्दील न कर सके।इस तरह से यूपी गाज़ीपुर के टीम द्वारा खेल के लास्ट से 1-0 से बढ़ते बनाते हुए विजेता कप पर कब्जा जमा लिया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र में युवाओं को सक्रिय रखने एवं नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक हैं। उन्होंने कहा यह उनके लिए हर्ष का विषय है कि बक्सर अब बदल रहा है और स्वयं भी इस सकारात्मक बदलाव में अपना योगदान दे पा रहे हैं। अंत में डॉ राजेश मिश्रा ने इस मैच में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की और सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। फुटबॉल फाइनल मैच के दौरान चौसा आदर्श हाई स्कूल का मैदान हजारो हजारो की संख्या में मौजूद दर्शको से भरा रहा।









