शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, मासूम को लगी गोली




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत तिलकराय हाता ओपी क्षेत्र के नियाजीपुर गॉव में शादी समारोह के दौरान बारात देख रहे मासूम को गोली लग गई है। जिससे मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गोली लगने के बाद बरात में भगदड़ मच गई। घटना की सुचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने तिलक राय हाता ओपी पुलिस को घटना स्थल भेजजांच का आदेश दिया।










इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की नियाजीपुर गॉव में विक्रम पासवान व मोहन पासवान के घर बेटी की बरात आई थी। घटना के समय जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था इस ख़ुशी के माहौल में किसी ने हर्ष फायरिंग कर दिया। जो की 9 वर्षीय सोनू कुमार को लग गयी। गोली लगने के बाद बारात में अफरा तफरी मच गयी वही परिजन मासूम सोनू को ईलाज के लिए बक्सर रवाना हो गए थे। गोली सोनू की पेट में लगी। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी से कहा कि सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कथित आरोपी को हिरासत में लिया गया है। खोखा भी बरामद कर लिया गया है। आर्म्स के लिए छापेमारी चल रही है।

