OTHERS

व्यवहार न्यायालय परिसर में आज लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, दो हजार मुकदमों के निष्पादन का लक्ष्य

सुलहनिये वादो को चिन्हित कर निष्पादन के लिए 12 बेंचो का किया गया गठन

न्यूज विजन । बक्सर
राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09 सितंबर के सफल आयोजन हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, आनंद नंदन सिंह की अध्यक्षता में कुल 12 बेंचों का गठन किया गया है। जिसमें न्यायिक पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता और लिपिक कार्य करेंगे।

सुलहनिये वादो को चिन्हित कर इन्हे निष्पादित करने के लिए प्रथम पीठ में प्रभाकर दत्त मिश्रा , पैनल अधिवक्ता संजय कुमार चौबे, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, विवाह विच्छेद, संबंधित साथ ही भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से संबंधित वाद का निस्तारण करेंगे। द्वितीय मनकामेश्वर प्रसाद चौबे एवं शेषनाथ ठाकुर कार्य करेंगे। जो भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, साथ ही सर्विस से संबंधित पेंशन के मामले, साथ ही बैंक के मामलों का निष्पादन करेंगे। तीसरी विवेक राय व कुमार मानवेंद्र कार्य करेंगे। जो एल & टी फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे। चौथी में श्री प्रेमचंद वर्मा व श्रीमती प्रीति कुमारी कार्य करेंगे। जो दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, संबंधित मामले एव सुलहनिए वादों का निष्पादन करेंगे। पांचवी पीठ में देवराज व जितेंद्र कुमार सिन्हा कार्य करेंगे जो बिजली से संबंधित सुलहनीय वादो को साथ ही अपराधिक मामले, खनन, मजदूरी, माप तौल एवं वन विभाग से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे। छठी में राकेश कुमार राकेश‌ व विद्यासागर तिवारी कार्य करेंगे। जो ग्राम कचहरी से संबंधित मामले, साथ आपराधिक मामलों का निष्पादन करेंगे। सातवी में रघुवर प्रसाद व दीपिका कुमारी केसरी काम करेंगी जो पंजाब नेशनल बैंक, बक्सर एवं डुमराव साथ ही सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, से संबंधित मामले का निष्पादन करेंगे। आठवीं में कमलेश सिंह देव व आरती कुमारी काम करेंगे। जो यूको बैंक, केनरा बैंक एवं अनुमंडल न्यायालय में लंबित सुलहनीय मामलों का निष्पादन करेंगे। नवीं में श्रीमती प्रीति आनंद व सत्य प्रकाश पांडे कार्य करेंगे। जो इंडियन ओवरसीज बैंक,, साथ ही अपने न्यायालय के लंबित सुलहनिय वादो का निष्पादन करेंगे। दसवीं में रंजना दुबे व ज्योति प्रकाश कार्य करेंगे। जो दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित डुमरांव अनुमंडल के सभी मामलों का निष्पादन करेंगे। ग्यारहवीं में सुश्री विष्णु प्रिया, व राम लखन पाल कार्य करेंगे। जो न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित मामलों का निष्पादन करेंगे। बारहवीं में प्रतीक मिश्रा व रंजन कुमार सिंह कार्य करेंगे। जो अपने ही न्यायालय के सुलहनीय वादों का निष्पादन करेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व संध्या पर सचिव विवेक राय ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि वर्ष की इस तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में हम सभी जिला वासियों को इसे आपसी सौहार्द से जिले के लगभग सभी कोट में लंबित 2000 मुकदमों के निष्पादन का लक्ष्य को पूरा करना है। जिसमें बैंक से संबंधित मामले के निष्पादन के लिए भी बैंकों द्वारा विशेष छूट देने का आश्वासन दिया गया है। लोक अदालत जनता की अदालत है और इसे आप सब की पहल से ही सफल बनाया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button