विभिन्न विधाओं में विद्या भारती बालिका खंड की बहनो ने किया कला कौशल प्रदर्शित
मेंहदी प्रतियोगिता में श्रृष्टि दुबे व गौरी सिंह, रंगोली में श्रृष्टि पाठक व नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा और विद्यालय का नाम किया रौशन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
विद्या भारती के भोजपुर और बक्सर जिला के विद्यालयों के भैया बहनों में सांस्कृतिक उन्नयन तथा कला के विभिन्न विधाओं में अपने प्रतिभा का कला कौशल प्रदर्शित करने के निमित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित विभाग स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड, सिविल लाइंस की बहनों ने इस प्रतियोगिता में निर्धारित चारों विधाओं शास्त्रीय गीत व नृत्य के रंगमंचीय कार्यक्रम में 13 सदस्यीय टीम प्रथम स्थान, मेंहदी प्रतियोगिता में श्रृष्टि दुबे व गौरी सिंह प्रथम, रंगोली में श्रृष्टि पाठक व नेहा कुमारी प्रथम, मूर्तिकला में प्रीति कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा और विद्यालय का नाम रौशन किया।








दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद, विभाग प्रमुख वीरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह, सचिव भरत चौबे, दोनो प्रधानाचार्य रामजी सिन्हा व बिमल कुमार पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में बक्सर व भोजपुर जिलों के 10 विद्यालयों से आए हुए लग भग 74 प्रतियोगियों ने भाग लिया। बालिका खंड के संगीत शिक्षक आचार्य कृष्ण कुमार ने अपने टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर हर्ष जाहिर किया। बालिका खंड से संरक्षक आचार्या सुमन पांडेय और संजू सिंह व अनुभव आनंद ने भैया बहनों का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य बिमल कुमार पांडेय ने विजयी प्रतियोगियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि बालिका खंड विद्यालय की बहनों ने न सिर्फ बोर्ड की परीक्षा में बल्कि कला व संकृति के क्षेत्र में भी प्रांत व क्षेत्र स्तर तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

