विभिन्न ट्रेनों का ठहराव व चौसा स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर रेल यात्री संघर्ष समिति ने किया अनशन




न्यूज विजन। बक्सर
मंगलवार को चौसा नगर पंचायत के रेलवे स्टेशन पर चौसा रेलवे यात्री संघर्ष समिति के तत्वावधान में ट्रेन के ठहराव एवं अन्य मांगों को लेकर अनशन का शुभारंभ सुनील गुप्ता एवं पप्पू गुप्ता ने पगड़ी और माला देकर किया।
अनशन को सम्बोधित करते हुए चौसा रेलवे यात्री संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल मे बंद पटना कुर्ला एक्सप्रेस का ठहराव, बनारस एक्सप्रेस की जगह पर हावड़ा अमृतसर मेल का ठहराव, विभूति एक्सप्रेस एवं श्रमजीवी एक्सप्रेस के ठहराव के साथ चौसा रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिए उपरगामी पूल, स्टेशन के पश्चिम साइड गेट पर बन रहे पुल में हो रहे विलंब को तत्काल पूरा कराया जाए, चौसा रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र की व्यवस्था की जाए, महिला एवं पुरुषों के लिए मॉडल शौचालय घर एवं यात्रियों को ठहरने के लिए वार्तानुकूलित प्रतीक्षालय सहित अन्य मांगों को लेकर अनशन का आयोजन किया गया।अनशन को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने कहा कि शेरशाह हिमायू की युद्धस्थली पर एवं महर्षि चवन की तपोभूमि पर स्वतंत्रता के 76 वर्षों के बीत जाने के बाद भी चौसा रेलवे स्टेशन का समुचित विकास नहीं हो पाया है जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधिगण की है।साथ ही उन्होंने कहा की जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक अनवरत रूप से अनशन का कार्यक्रम चलता रहेगा।








अनशन में वार्ड पार्षद अंजू कुमारी, रामाश्रय सिंह, कालीचरण यादव, रामप्रवेश राजभर, समाजसेवी सोनू दुबे, पप्पू श्रीवास्तव, राधेश्याम मल्लाह, डॉक्टर सुनील यादव, भारत पांडे, रामेश्वर चौहान, सिकरौल पंचायत के मुखिया विनोद नट, बनारपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जवाहर राम, पूर्व उपप्रमुख शेषनाथ कुशवाहा, विनोद कुमार मौर्या, जुगनू माली, पलिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य लड्डू यादव, जगदम्बा वैध, जयप्रकाश दिनकर, मंगलदेव पासवान, कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष रामआशीष कुशवाहा, ठाकुर प्रसाद कानू, कन्हैया प्रसाद मालाकार, लालू यादव, गोविंद खरवार, शिवशंकर राम, जोगेंद्र प्रसाद कानू, जगदंबा राम, दीपक कुमार, विनोद कुमार सिंह, समीम खान, मुकेश कुमार यादव, गोविंद खरवार, मुन्ना खरवार, लाल जी चौधरी, नीरज चौरसिया, हरे राम वर्मा, धनजी प्रसाद, पिंटू यादव, नसीम शाह, सलीम शाह, बुद्ध माली, लक्ष्मण पासी, धर्मेंद्र पासवान, राजकुमार सिंह, हरिशंकर राम,भुवर शाह,भीम यादव,विजय राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
वही दोपहर बाद अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर धीरेंद्र मिश्रा के पहल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा अशोक कुमार, राजस्व पदाधिकारी चन्द्रप्रकाश पांडे, स्टेशन मास्टर चौसा अशोक कुमार को मांगपत्र सौंपकर अनशन को समाप्त कराया गया।



