विजयादशमी उत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन का हुआ आयोजन
विभिन्न प्रकार की शक्तियां हिंदुत्व को मिटाने का प्रयास कर रही है, हमें स्वयं समझना होगा इन राष्ट्र विरोधी शक्तियों से कैसे निबटे : राजेंद्र प्रसाद




न्यूज़ विज़न । बक्सर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बक्सर नगर द्वारा विजयादशमी उत्सव के अवसर पर भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन नगर के भूमिहारी फील्ड से निकल कर सिंडीगेट नहर से होते हुए गोलंबर ,शिवपुरी , विप्र नगर होते पुन: भूमिहारी फील्ड पहुंचा, संचलन में स्वयंसेवकों घोष के साथ कदम से कदम मिलाकर पंक्ति में अनुशासित ढंग से चल रहे थे वही मार्ग में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा किया गया।
तत्पश्चात विजयादशमी उत्सव पर शास्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजेश मिश्रा ,मुख्य वक्ता राजेंद्र प्रसाद, जिला संघचालक राम वकील राय ,सह जिला संघचालक राधा कृष्ण सिंह ,नगर संघचालक ओम प्रकाश वर्मा द्वारा विधिवत पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ।








कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा संघ द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों को बताया गया। भारत में हिंदुत्व को कैसे अक्षुण्ण रखा जाय इस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि समाज में विभिन्न प्रकार की शक्तियां अपने पूरे ताकत के साथ हिंदुत्व को मिटाने का प्रयास कर रही है अब हमें स्वयं समझना होगा कि इन राष्ट्र विरोधी शक्तियों से कैसे निबटे । संघ समय समय पर इन आसुरी शक्तियो के बारे में समाज को बताने की आवश्यकता है जो कि संघ इस कार्य को कर रहा है ।
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित करने में नगर कार्यवाह राहुल कुमार,अभिजीत कुमार, गौरव कुमार, सोनू वर्मा, आलोक पांडे, अनिल श्रीवास्तव, आशुतोष ओझा, किशन, बजरंगी, रजनीकांत, अविनाश, अभिषेक, यश कुमार, दीन बंधु समेत सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे।




