वार्ड पार्षद ने पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का दिया संदेश
वार्ड 30 स्थित सिविल लाइन क्लब में हुआ पौधारोपण




न्यूज विजन। बक्सर
पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंगा दशहरा के पूर्व संध्या पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 30 स्थित सिविल लाइन क्लब परिसर में वार्ड पार्षद के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया और पृथ्वी को बचाने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
वार्ड 30 के पार्षद संगीता सिंह ने सिविल लाइन परिसर में छायादार व शो के 150 पौधे लगाकर पृथ्वी को बचाने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प उपस्थित मोहल्लेवासियों को संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने निजी कोष से खरीदे गए एक सौ पच्चास पौधे मोहल्ले के बुजुर्गो व समाजसेवियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए और पौधे को बचाने का संकल्प दिलाया। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता सरोज उपाध्याय ने कहा की देश में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है और पहाड़ों पर भी सैकड़ों भवन का निर्माण करवाया जा रहा है इस दौरान पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है, साथ ही फसलों में बेतहाशा रसायनिक उर्वरक व कीटनाशकों का प्रयोग किया जा रहा है, कलकारखानों की संख्या में वृद्धि के कारण वायुमंडल में ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्साइड के अनुपात में परिवर्तन हो रहा है। जिस कारण पृथ्वी पर खतरा बढ़ रहा है और इसको बचाने की जरूरत है। नगर परिषद के पूर्व उप चेयरमैन बबन सिंह ने कहा कि पर्यावरण के प्रदूषित हो जाने के कारण उत्पन्न खतरे को देखते हुए सतर्कता हो जाने व जल, जीवन, जंगल को सुरक्षित रखने की जरूरत है। मौके पर अरुण ओझा, रंजन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, एस पी सिन्हा, शशि भूषण वर्मा, चुन्नू शर्मा, विनोद सिंह, दीपू लाल, विकास कुमार समेत मोहल्ले के अनेकों लोग मौजूद रहे।

