वन स्टॉप सेंटर ने कलेक्ट्रेट गेट व जन शिक्षण संस्थान ने रामरेखा घाट पर स्वच्छता ही सेवा के तहत एक घंटा किया श्रमदान




न्यूज विजन । बक्सर
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न संस्थानों ने एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम चलाया जिसके तहत वन स्टॉप सेंटर बक्सर, महिला, बाल विकास निगम एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के द्वारा कलेक्ट्रेट हनुमान मंदिर के पास एक घण्टे तक साफ सफाई किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों में सफाई के प्रति जागरूक करना तथा सफाई के महत्व को समझना है। ताकि लोग स्वस्थ और निरोग रहे गंदगी को कूड़ेदान तथा उन उचित स्थान पर रखें। इस कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम संतोष कुमार राकेश, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बंटी देवी, जिला मिशन समन्वयक चन्दन पाठक व शिवांगी कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ सचिव अल्पावास गृह बिनोद कुमार, अल्पावास गृह से प्रशिक्षण सह पुनर्वास पदाधिकारी साधना कुमारी, परामर्शी प्रियंका कुमारी समेत अन्य उपस्थित रहे।









