रोटरी क्लब द्वारा सत्र का छठे स्वास्थ्य शिविर में 145 लोगो का हुआ जाँच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब द्वारा सत्र 23 -24 में चलाये जा रहे हर माह के आखरी मंगलवार स्वास्थ्य शिविर अभियान का छठवां सकारात्मक स्वास्थ्य शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री चंद्र मंदिर परिसर में आयोजित हुआ।
शिविर में निशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन एवं लंबाई की जांच की गई। इस दौरान डॉ० सौरभ राय के द्वारा 145 मरीजों की जांच की गई एवं जांचोपरांत जरूरतमंदों को निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई। ज्ञात हो कि ये शिविर रोटरी द्वारा पूरे बिहार झारखंड में अनवरत चलता रहता है। हीमोग्लोबिन जांच अभिषेक के द्वारा किया गया एवं जरूरतमंदों को आयरन सिरप/टैबलेट का वितरण किया गया।












बेरोजगार निर्धन छः महिलाओं के बिच रोटरी क्लब द्वारा सिलाई मशीन का हुआ वितरण
वही मंगलवार को आयोजित शिविर में महिला सशक्ति हेतु पूर्व से प्रशिक्षित छः निर्धन महिलाओं को सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया, जिससे कि वे अपने परिवार का भरण – पोषण कर सकें। सिलाई मशीन से लाभान्वित होने में गुनी देवी, सबिता देवी, जोहरा बेगम, किरण देवी, रानी बेगम एवं नूरजहां बेगम रही।
आयोजित शिविर में रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी, मंजेश केशरी, रोटरी सचिव एस एम साहिल, प्रदीप जयसवाल, अमृता केशरी, मनोज वर्मा, अनिल केशरी, कृष्णानंद सिंह, गोपाल केशरी, दीपक अग्रवाल, राजेश गोयल, अनिल मानसिंगका, सुनील कुमार, ज्योति जोशी, रोट्रेक्ट से सुजीत गुप्ता, सूरज गुप्ता एवं रोटरी मित्र मुमताज हुसैन, गणेश तथा पूर्व रोट्रैक्ट अध्यक्ष मो। मो. चाँद एवं अन्य का भी सराहनीय योगदान रहा।

