रोटरी क्लब द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 152 लोगो की हुई जांच




न्यूज विजन। बक्सर
मंगलवार को रोटरी क्लब द्वारा शहर के मुनीब चौक स्थित श्रीचंद्र मंदिर परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गाय इस दौरान मधुमेह, रक्तदाब, वजन एवं लंबाई आदि की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ सुबह में रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी द्वारा किया गया को दोपहर 2 बजे दोपहर तक चला। स्वास्थ्य शिविर में कुल 152 लोगों ने पहुंच मधुमेह, रक्तदाब, वजन एवं लंबाई की जांच कराई। शिविर में डॉ. सौरभ राय, डॉ. ए डी उपाध्याय एवं मनीष पांडे के परामर्श से जरूरतमंदों को दवा भी उपलब्ध कराई गई।
इस आयोजन पर रोटरी सचिव एस एम साहिल ने बताया कि ये शिविर प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को श्रीचंद्र मंदिर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि लोगो को इस शिविर का लाभ लगातार मिलता रहें। कैंप के चेयरमैन मंजेश केशरी ने कहा कि अगले माह से इस शिविर में डाबर के द्वारा कुछ आयुर्वेदिक दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर को सफल बनाने में मनोज कुमार वर्मा, कृष्णानंद सिंह, चंदन गुप्ता, प्रभुनाथ प्रसाद, संजय सर्राफ, दीपक अग्रवाल, राजेश गोयल, अनिल मानसिंहका, अनिल केशरी, गोपाल केशरी, सतेंद्र कु० सिंह, सत्यानंद, दीपक कुमार इत्यादि का सहयोग रहा।

