OTHERS
महदह दलित बस्ती में लगी आग, घटना में हजारो की सम्पति हुयी खांक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महदह गांव स्थित दलित बस्ती में दो भाइयो के झोपडी में अचानक आग लग गयी जिससे हजारो की सम्पति जलकर राख हो गया। आगलगी की घटना के दौरान आसपास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया। जिससे मवेशियों और लोगों को बचाया गया।








इस सम्बन्ध में पीड़ित मंटू पासवान व राजू पासवान ने बताया की हमदोनों भाई घर से बाहर मजदूरी करने गये थे इसी दौरान पता नहीं चला कैसे आग लग गयी। आगलगी की घटना में घर के अंदर रखे बिछावन, कपडे, अनाज, बच्चो के कॉपी किताब के अलावा मवेशियों का भूसा जलकर खांक हो गया. जिसकी कीमत लगभग 25 से 30 हजार की होगी। वही आगलगी की घटना के बाद पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि संजय यादव और मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव पहुंच पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिए और अपने स्तर से मदद का भरोसा दिलाये।




