रेलवे स्टेशन के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक युवती, युवक की बिगड़ी तबियत, हुयी मौत
युवक वाराणसी में करता था होटल मैनेजमेंट, वाराणसी की युवती के साथ पंहुचा था बक्सर, जहर खाने से हुयी मौत की पुष्टि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन राेड में एक युवक व युवती काे पुलिस ने बरामद किया था। युवक की स्थिति खराब हाेने के कारण उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दाैरान युवक की माैत हाे गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। वही इस मामले में परिजनों द्वारा यूडी केस दर्ज कराया है।








घटना के सम्बन्ध प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के गाजीपुर जिला के भांवरकाेल थाना क्षेत्र के सियाढ़ी गांव के राम संजीवन क्रांति का पुत्र प्रशांत कुमार वाराणसी में रहकर हाेटल मैनेजमेंट करता था। जो की मंगलवार काे बक्सर स्टेशन के समीप वाराणसी के एक युवती के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया। जिसे स्थानीय लोगो ने नगर थाना पहुंचाया। इसी दाैरान युवक की तबीयत खराब हाेने लगी। जिसे नगर थाना पुलिस द्वारा तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां पर उसकी माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही युवक और युवती के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। युवक और युवती के बीच क्या संबंध था इसके बारे में पुलिस नहीं बता पाई। युवती ने पुलिस काे बताया कि युवक उससे वाराणसी स्टेशन पर मिला था और वहीं से उसकी तबीयत खराब हाे गई थी। युवती ने युवक काे पहचानने से भी इंकार कर दिया। युवती अपने परिजनाें के साथ वाराणसी चली गई। अस्पताल सूत्राें की मानें ताे युवक की माैत जहर खाने से हुई है। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया। मामले में मृतक के पिता ने टाउन थाना में यूडी केस दर्ज कराया है।



