रेडक्रास की चुनाव प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर डीएम ने किया बैठक




न्यूज विजन। बक्सर
सोमवार को डीएम सह अध्यक्ष रेडक्रॉस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस बक्सर को निर्देश दिया गया कि राज्य रेड क्रॉस द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में रेडक्रॉस जिला शाखा की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु मतदाता सूची को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। साथ ही राज्य रेडक्रॉस के द्वारा चुनाव संबंधित मार्गदर्शन को भी प्राप्त कर प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सदस्यों से सहमति प्राप्त किया गया। इसके साथ ही जिला शाखा के द्वारा आपदा एवं आगलगी की समस्याओं मानवता की सेवा में सोसाइटी की भूमिका पर बल देने की बात जिला पदाधिकारी के द्वारा की गई। ताकि आम जनमानस में सोसाइटी का कार्य दिख सके। सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि ब्लड बैंक को नया सदर अस्पताल में बहुत जल्द शिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ करे ताकि लोगो को परेशानी न हो। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, प्राचार्य एम भी कालेज, एलडीएम बक्सर, डॉ महेंद्र प्रसाद, कार्यकारी सचिव डॉ श्रवण तिवारी उपस्थित रहे।









