राष्ट्रीय लोक जनता दल जिला इकाई का हुआ गठन, प्रखंड अध्यक्षों को विस्तार की दी गई जिम्मेवारी




न्यूज विजन । बिक्सर
मंगलवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल जिला इकाई की बैठक शहर के ज्योति चौक स्थित सिटी पैलेस में जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वही बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के जिला प्रभारी आर के सिन्हा एवं शाहाबाद प्रमंडल के प्रभारी डॉ जंग बहादुर सिंह की उपस्थिति में जिला कमेटी का विस्तार किया गया।
पार्टी के जिला अध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा ने सूची जारी करते हुए जिसमें 6 उपाध्यक्ष एक प्रधान महासचिव भृगुनाथ रजक 7 महासचिव 14 सचिव कोषाध्यक्ष शिव बिलास सिंह एवम प्रेम कुशवाहा तथा रत्न सिंह को जिला प्रवक्ता एवं 10 प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्षों की सूची जारी की गई। उक्त नेताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार देश की राजनीति चल रही है इस संदर्भ में लोगों ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय लोक जनता दल की भूमिका आने वाले चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी बिहार की जनता पुनः जंगलराज को आने से रोकने के लिए राष्ट्रीय लोक जनता दल मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान को जिला के पंचायत के अंतिम पंक्तियों बैठे हुए लोगों तक इनके मिशन की पहुंचाने की जरूरत पर चर्चा की गई। बिहार में जो महागठबंधन की सरकार चल रही है 2024 में इनको जीरो पर आउट करने का काम जनता करेगी बिहार के मुख्यमंत्री बिहार के पार्ट टाइम मुख्यमंत्री बन चुके हैं।

