बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर का 69 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ जिला इकाई द्वारा शहर के अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल पर बुद्ध वंदना के साथ कार्यक्रम आरम्भ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में बतौर अतिथि डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा बाबा साहेब को माल्यार्पण किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गयी। साथ में डीडीसी महेंद्र पाल समेत अन्य पदाधिकारियो द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी।








कार्यक्रम के अगले चरण में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हीरालाल राम समेत अन्य द्वारा पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया वही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए हीरालाल राम ने कहा की दलितों की स्थिति में सुधार लाने के लिए उन्होंने काफी काम किया और छूआछूत जैसी प्रथा को खत्म करने में उनकी बड़ी भूमिका थी। इसलिए उनको बौद्ध गुरु माना जाता है। उनके अनुयायियों का मानना है कि बाबा साहब भगवान बुद्ध की तरह ही काफी प्रभावी और सदाचारी थे। डॉ. आंबेडकर अपने कार्यों की वजह से निर्वाण प्राप्त कर चुके हैं। यही वजह है कि उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है।




