राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिले के बॉक्सरों ने जीता स्वर्ण पदक




न्यूज विजन । बक्सर
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड खेल भवन में खेल भवन 21 से 23 सितंबर तक आयोजित 15वीं बिहार स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिला बॉक्सिंग टीम के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सब जूनियर बालिका वर्ग में आयशा कुमारी ने 52-55 केजी में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में सोनम कुमारी ने 57-60 के जी में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। खिलाड़ियों की उपलब्धि मिलने के बाद जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव एस. सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत रंग लाई है। वही टीम के कोच ज्योति प्रकाश और पल्लवी राय ने बताया कि स्वर्ण पदक हासिल करने वाली विजेता खिलाड़ी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन खेलने के लिए जाएंगी। टीम मैनेजर राजकुमार ने कहा कि खिलाड़ियों का साहस और जोश के बल बूते यह उपलब्धि हासिल हो पाई है। और उन्होंने यह आशा व्यक्त किया की आने वाले समय में बक्सर के खिलाड़ी अपने राज्य का नाम रोशन करेंगे और अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।









