राज्यकर्मी के दर्जा समेत अन्य मांगों को लेकर जिला कार्यपालक सहायक संघ ने किया बैठक




न्यूज विजन । बक्सर
कार्यपालक सहायको की लंबित विभिन्न मांगो को लेकर जिला के कार्यपालक सहायको की एक बैठक स्टेशन रोड स्थित एक निजी कटरा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय कमिटी को मजबूत किया जाएगा साथ ही प्रदेश स्तरीय कमिटी के निर्णय के आलोक में लंबित विभिन्न मांगों के पूर्ति के लिए सम्पूर्ण बिहार में आंदोलन को तेज किया जाएगा। जिसको लेकर संघ कार्यपालक सहायक के अधिकार के लिए आवाज बुलंद करेगी। सभी कार्यपालक सहायक को सरकार राज्य कर्मी का दर्जा दे। वही संघ के अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लंबित मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इसको लेकर लगातार संघर्ष जारी रहेगा।








बैठक में अनिल कुमार वर्मा, सचिव राजेश कुमार , राजीव कुमार , रोहन कुमार, राकेश कुमार,अमित कुमार,विकास कुमार, राहुल तिवारी लक्ष्मण राम, सतेन्द्र कुमार, ऋषिकेष ओझा, रितेश कुमार, शुभम कुमार, आदि कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।

