राजपुर अंचल कार्यालय में दिव्यांगों ने आय प्रमाण पत्र के लिए काटा बवाल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला अंतर्गत राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को दिव्यांगों ने आय प्रमाण पत्र के लिए हंगामा किया। प्रखंड क्षेत्र के नोनौरा, खीरी, घण्टा डीह, बिजौली, मांगो डिहरी, देवढिया, बन्नी, जमौली गांव से आये दिव्यांगों ने कहा की एक हफ्ता पूर्व आवेदन किए थे अब तक नहीं बना है।








इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कुंवर राम, रामनारायण चौहान,राजेन्द्र चौधरी, मिश्री पासवान , जैतून खातून, अमर गुप्ता, दीनानाथ खरवार, रविन्द्र कुमार, रवि प्रकाश राम, बैजनाथ राम, राजेश राम, तुलसी राम, अर्जुन साह, मनोहर कुमार सहित अन्य ने कहा की कि पिछले एक सप्ताह पूर्व ऑनलाइन आवेदन किया गया था। अब तक वह प्राप्त नहीं हुआ है। कुछ लोगों का कहना था कि कोर्ट से मांगा गया शपथ पत्र एवं कई आवश्यक कागजात जमा करना है। जिसको लेने वाला कोई नहीं है। सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत इन दिनों रोजगार के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। जिसको लेकर विभिन्न गांव में बेरोजगार युवकों के द्वारा लगातार आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है। भारी मात्रा में आवेदन प्राप्त होते ही अंचल के कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं होने से लोग असमंजस में पड़े हुए हैं। विभाग द्वारा कर्मचारियों के बोझ को हल्का करने के लिए कई तरह के कागजातों की मांग की गई है। बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वहीं जिले के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। जिसको देखते हुए अंचल के कर्मी द्वारा उनके कागजात प्राप्त होते ही उनके कार्य का निष्पादन किया जा रहा है।


वही सूचना मिलते ही सीओ शोभा कुमारी ने वहां पहुंच इन सभी को आश्वासन दिया कि उनकी प्रमाण पत्र में हुई गलतियों में भी सुधार किया जाएगा। साथ ही आईटी सहायक राजेश कुमार को निर्देश दिया की जो लोग भी अपने आवश्यक कागजात लेकर आए हैं उन्हें जमा करें। जिनके निर्देश पर उनके द्वारा कागजात जमा किया गया।

