OTHERS

राजकीय बुनियादी विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार को प्रोन्नति मिलने पर विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

पिछले कई वर्षों से शहर के राजकीय बुनियादी विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक मनोज कुमार का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में प्रोन्नति मिलने पर शनिवार को उनके सम्मान में विद्यालय के पूर्व प्रचार्य शिवमुनि प्रसाद की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन आठवीं वर्ग की बबली और छात्र प्रतिनिधि आशीष कुमार ने किया।

 

 

 

ज्ञात हो की मनोज कुमार का पिछले कई वर्षों से विद्यालय में बतौर शिक्षक के पद पर कार्यरत रहने के बाद विभाग द्वारा उनका प्रोन्नति करते हुए बिहिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।  उनके प्रोन्नति मिलने से विद्यालय परिवार को जहां ख़ुशी मिली है वहां उनके जाने का गम भी है। वही मनोज कुमार ने शिक्षकों और छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की जहां इतने लम्बे समय तक कार्य किया इस विद्यालय के बच्चो को अनुशासन के साथ बच्चो को शिक्षित किया और बच्चे जितना आदर हमको करते थे और बातों का अनुसरण करते थे इसको छोड़ जाने का कतई विचार नहीं है लेकिन नौकरी में आदेशों का पालन करना ही पड़ता है।  उम्मीद है हमारे जाने के बाद भी बच्चे पूर्व की तरह अनुशासन के साथ आगे गुरुजनो की आज्ञा का पालन करते हुए आगे बढ़ेंगे।

कार्यक्रम में जिले के सेवानिवृत शिक्षक एवं विद्यालय परिसर में स्थित डीओ, डीपीओ एवं बीआरसी के सभी शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित हुए सभी ने मनोज कुमार को प्रोन्नति मिलने पर बधाई देते हुए उनके सफलतम कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इस अवसर विद्यालय के छात्रों द्वारा एकता गीत, चेतना गीत एवं प्रेरणा गीत की प्रस्तुति की गयी जिसमें छठे वर्ग की आयशा, गोल्डी, सलोनी, नंदिनी और ब्यूटी ने स्वागत गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। अंत में प्रधानाध्यापक प्रबोध कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को बधाई दिया। कार्यक्रम में रेणु कुमारी, संतोष कुमार उपाध्याय, पल्लवी नूपुर, ज्योति कुमारी, पुष्पा कुमारी समेत अनेको शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button