ACCIDENT
रघुनाथपुर स्टेशन के समीप नॉर्थ ईस्ट की पांच बोगी हुई बेपटरी




न्यूज विजन । बक्सर
अभी अभी रघुनाथपुर स्टेशन से कामख्या धाम को जा रही 2506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की पांच बोगी पलट गई है। रेलवे के अधिकारी समेत स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गई है। मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

