मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर इकाई ने असहाय बच्चों के बीच किया कंबल वितरण
गरीबों असहायों के बीच अगले चार दिनों तक किया जायेगा कम्बल वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय इकाई बक्सर द्वारा रविवार को शहर के मुसाफिरगंज मोहल्ला स्थित मदरसे में लगभग 50 बच्चो के बीच कंबल वितरण किया गया। वही नगर क्षेत्र के असहायों के बीच 1000 कम्बल वितरण का का लक्ष्य रखा गया है।










मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय इकाई के प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम ने बताया की यह कार्यक्रम अगले 4 दिनों तक चलेगा। वही उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हजारों कंबल वितरण किया जाएगा। ऐसे जन कल्याणी कार्य हमेशा मानवाधिकार की टीम करती आई है। मौके पर डॉक्टर खालिद राजा, डॉक्टर उज्जवल, नसीर हुसैन, साबित रोहतास्वी, डॉक्टर नदीम, हाफिज हुसैन सहित सभी सदस्य मौजूद थे।
ज्ञात हो की संसथान द्वारा वर्ष 2023 में 1 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा कर इतिहास रचने वाली टीम को वाराणसी में राष्ट्रीय सम्मान मिला था ।बक्सर की टीम धरातल पर कार्य करती दिख रही है। वही डॉक्टर दिलशाद की अगुआई में टीम और इतिहास रचेगी।

