माउंट लिट्रा जी स्कूल सत्र 2024-25 में नामांकित छात्रों के लिए लाया है स्कॉलरशिप योजना, नामांकन में 25 से 100% तक छूट : डॉ संतोष कुमार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के बक्सर इटाढ़ी रोड स्थित वातानुकूलित माउन्ट लिट्रा जी स्कूल के नवनियुक्त प्रचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा की माउन्ट लिट्रा जिले के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा के साथ नए सत्र 24 -25 में नामांकित होनेवाले छात्र छात्राओं के लिए स्कालरशिप योजना लाया है। जिसमे भाग लेने के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।










प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह स्कूल में योगदान के साथ ही नयी योजनाओं पर कार्य आरम्भ किया है। वही उनके बारे में जिले के लोगों को जानकारी देना कहेंगे की डॉ संतोष नेतरहाट विद्यालय में बतौर प्राचार्य बीते दिसंबर माह में सेवा समाप्त हुआ जिसके पश्चात बक्सर माउंट लिट्रा में योगदान किये है। उन्होंने बताया की हमारे स्कूल में जो भी अभिभावक अपने बच्चो का नामांकन करवाना चाहते हो या नहीं भी करवाना हो तो टेस्ट जरूर दिलवाये ताकि उन्हें माउंट लिट्रा का प्रमाण पत्र कम्पनी द्वारा प्राप्त हो सके। स्कॉलरशिप योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया की टेस्ट में जो बच्चे 90% से ऊपर का मार्क्स लाते है तो नामांकन फ्री किया जायेगा। इसके साथ ही जिन बच्चों का मार्क्स 100% आएगा उन्हें ट्यूशन फी में भी 10% की छूट दी जाएगी। 75 से 89.99 तक मार्क्स लाने वाले विद्यार्थियों को 50 % नामांकन शुल्क में छूट मिलेगा वही 50 से 74 .99% मार्क्स लाने वाले विद्यार्थियों को नामांकन में 25% की छूट दी जाएगी।

