मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा मनोहरपुर गांव में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 400 लोगों की हुई जाँच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के मनोहरपुर स्कूल परिसर में रविवार को मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिले के जाने माने डॉक्टर एडी उपाध्याय व आई सर्जन श्रुति उपाध्याय द्वारा किया गया।








स्वास्थय शिविर में चित्रकूट हॉस्पिटल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रुति उपाध्याय ने कहा की लोगो को शरीर मे आंख की अहम भूमिका होती है और लोग अपने नेत्र के प्रति लापरवाही नही बरते साथ ही साथ कहा की आंख संबंधित किसी प्रकार की समस्याएं अगर हो तो आप हमारे निजी क्लिनिक मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल नया बस स्टैंड के समीप आ सकते है। वही उन्होंने कहा की इस कैंप के पर्चे निशुल्क चिकित्सा पूरे 15 दिनो तक दी जाएगी और अपनी नेत्र की जांच करा सकते है और सलाह भी ले सकते हैं। साथ ही स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों के बीच करीब 400 आंख के मरीजों का जांच कर उचित सलाह एवं दवा का भी वितरण किया गया। और आंखों के प्रति लोगो को जागरूक भी किया गया।


वही हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए डी उपाध्याय ने कहा की इस कैंप के माध्यम से हम लोगों के बीच एक आपसी भाईचारा और स्वस्थ के प्रति जागरूक करना मेरा मुख्य उद्देश्य है। क्यूकी बढ़ते हार्ट की समस्या को देखकर लोगों को अपने हार्ट को केसे स्वस्थ रखे और उचित सलाह के साथ साथ पहली बार कैंप में हार्ट की जांच ईसीजी भी बिल्कुल फ्री किया गया। लगभग 50 मरीजों को ईसीजी की जांच किया गया पूरे टीम के साथ दी 300 मरीजों की जांच के साथ साथ उचित दवा का वितरण किया गया। उन्होंने इस कैंप के माध्यम से कहा की हम लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और गरीबों के लिए हर हॉस्पिटल पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। स्वास्थ्य शिविर मे कल्याणी हर्बल ग्रुप के राजन कुमार तिवारी के साथ साथ अभय दुबे, राकेश रंजन दुबे, जगलाल सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा एवं नर्सिंग स्टाफ शनि कुमार, सागर कुमार, रवि सिंह, विष्णु मिश्रा, रूबी कुमारी एवं निकू कुमारी की भूमिका अहम रही मौके पर सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

