मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय यौन उत्पीड़न के खिलाफ भाकपा माले का राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद सभा




न्यूज विजन । बक्सर
भाजपा शासित मणिपुर में विगत 3 मई को महिलाओं के साथ हुए अमानवीय यौन उत्पीड़न के खिलाफ भाकपा माले व अन्य जनसंगठनों द्वारा शहर में राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद सभा का आयोजन शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर आयोजित किया गया। पिछले ढाई महीने से ज्यादा समय से जारी साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ़ वहां के मुख्यमंत्री की तत्काल बर्खास्तगी और शांति की बहाली की मांग के साथ प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया।
प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए नगर सचिव नीरज कुमार ने कहा कि मणिपुर में लगाई गई आग भाजपा प्रायोजित है। विगत ढाई महीने से मणिपुर जल रहा है, ईसाई धर्म को मानने वाले कुकी समुदाय पर हमले हो रहे हैं, 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, एक हजार से ज्यादा घरों को जला दिया गया है, चर्चो में आग लगाई जा रही है, पैंसठ हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हैं, जब-जब गृहमंत्री ने वहां का दौरा किया हमले और तेज हुए, लेकिन वहां के मुख्यमंत्री अभी तक अपने पद पर बने हुए हैं। यही भाजपा का चाल-चरित्र है। मैतई व कुकी समुदाय को आपस में लड़वाकर भाजपा के कॉरपोरेट दोस्त दरअसल मणिपुर के पहाड़ों पर कब्जा करना चाहते हैं। धार्मिक आग और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भाजपा की नफरती राजनीति ने समाज के अंदर की आत्मीयता को खत्म कर दिया है जिसका परिणाम हमें मणिपुर की सैकड़ों महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में देखने को मिल रहा है। आजादी के बाद देश जिस संवैधानिक राह पर चल रहा था, भाजपा ने उसे बर्बाद कर दिया। हर काम संविधान के विरोध में करवा रही है और लोगों में चुनावी गुणा-गणित के हिसाब से झगड़े करवा रही है। यूसीसी को भी वह इसी नजरिए से ला रही है।
इनौस के जिला सचिव धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा को हिंदुस्तान की विविधता पसंद नहीं है। जो काम करना चाहिए वह तो कर नहीं रही है लेकिन यूसीसी की आड़ में एक बार फिर वह देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है। माले के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई भी नैतिक अधिकार नहीं है हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह मणिपुर में तत्काल शांति की बहाली करे। सभा को मुख्यतः माले के जिला कमिटी सदस्य कन्हैया पासवान, किसान नेता रामदेव सिंह आदि ने संबोधित किया।

