भाजयुमो ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर बच्चो के बीच आयोजित किया विभिन्न प्रतियोगिता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पूरे जिले 20 मण्डल केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बक्सर नगर में आदर्श बाल विद्यालय पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में चित्रकला, भाषण और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रधानाध्यापक नागेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में हुई।








कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी उपस्थित रहे वही मंच संचालन रोहित मिश्रा ने किया। रोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 बच्चों ने भाग लिया। सभी युवा मोर्चा के द्वारा बच्चों को पुरस्कार दिया गया । उसके बाद बक्सर के लाइट एंड साउंड परिसर में पौधरोपण भी किया गया। तथा छात्र छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण हुआ।



प्रतियोगिता में शामिल बच्चो में आयूष, अंशू अनुप्रिया, अंभव, प्रीति नंदनी, प्रीति गुप्ता, सिद्धि तिवारी, अंकिता पांडेय, रवि, नेहा,अंजलि ,रेखा,आकाश,प्रिन्स, खुशबु, कोमल, रितिका, धनंजय , रिया, निधी, कोमल, संजना वीर, निकिता, लक्षमी, राहुल, अनुष्का, अंजली शामिल रहे। कार्यक्रम में भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, विमलेश सिंह, अभिन्नदन मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, नवनीत सिन्हा, राहुल दुबे, प्रतीक सिंह, बलिराम केशरी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

