बाल विकास केंद्र में चित्र कला, देशभक्ति कविता और वीर रस गीत प्रतियोगिता आयोजित
संस्कार भारती और कला संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित हुआ प्रतियोगिता, चयनित बच्चे जिलास्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा




न्यूज विजन। बक्सर
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात व अल्पज्ञात अमर क्रांतिवीरों के संस्मरण में संस्कार भारती, बिहार एवं कला संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से शुक्रवार को सीबीएसई विद्यालय बाल विकास केंद्र हीतन पड़री में छात्र छात्राओं के बीच चित्र कला, देशभक्ति कविता और वीर रस गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के लगभग 70 बच्चो ने हिस्सा लिया जिसमे चयनित बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य संजीव मिश्रा ने इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए संस्कार भारती और कला संस्कृति मंत्रालय के इस अनुपम अभियान की सराहना करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष और बलिदान की ज्योति को बाल मन में रोपित करने का सरकार और संस्कार भारती का यह प्रयास बहुत हीं सराहनीय है। हमारे यहीं बच्चे इन संघर्षों को याद करके आने वाले सशक्त भारत का निर्माण करेंगे।
वही कार्यक्रम में आए संस्कार भारती के संयोजक अभिनव कुमार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की और बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। आज के इस प्रतियोगिता में इस विद्यालय के सफल बच्चें जिला स्तर की प्रतियोगिता में बाल विकास केंद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला स्तर की यह प्रतियोगिता जल्द ही बाल विकास केंद्र के प्रांगण में ही आयोजित होगी जिसमें जिले भर के विद्यालय भाग लेंगे। आज के इस कार्यक्रम का संचालन सीमा कुमारी ने किया जबकि उनके साथ विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक सहयोगी भूमिकाओं में रहे। इस कार्यक्रम में सौम्या, स्वेता, शिवांगी, गोल्डी, सिमरन, शिवानी, प्रिया, प्रेम, मनोज, लक्ष्मी, कौशलेश, अभयजीत, रीत, अभिनव, दिव्यांशु और विष्णु आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

