बलिहार में पोल से टकराई बाइक, टमाटर की मौत
सिमरी से गांव लौटने के दौरान बलिहार खेल मैदान के पास हुई घटना




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव के खेल मैदान के समीप पाेल से बाइक टकराने से युवक की माैत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिमरी पुलिस माैके पर पहुंच शव काे कब्जे में कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के बाद परिजनाें का राे-राेकर बुरा हाल हाे गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंधरा पांडेयपुर के ललन यादव के 28 वर्षीय पुत्र टमाटर यादव सिमरी किसी कार्य से गया था। गुरुवार की देर शाम बाइक से वह अपने गांव लाैट रहा था। बलिहार गांव स्थित खेल मैदान के पास युवक की बाइक पाेल से टकरा गई। युवक गंभीर रुप से जख्मी हाे गया। जख्मी युवक काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के क्रम में युवक की माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया। घटना के बाद परिवार में काेहराम मच गया। सिमरी थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है। परिजनाें के द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। एफआईआर दर्ज कराने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

