CRIME

बकाया राशि तगादा करने गए रविरंजन पाठक का आरोपित के घर से 100 मीटर दूरी पर मिला शव

11 जनवरी को घर से निकल नोनियापुर मनु कानू के यहा बकाया पैसा का तगादा करने गए थे, मुख्य आरोपित कोर्ट में कर चुका है सरेंडर

न्यूज विजन। बक्सर
बकाया धन राशि का तगादा करने 11 जनवरी को घर से नोनियापुरा निकले ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी 41 वर्षीय रविरंजन पाठक उर्फ मूसन पाठक की हत्या कर दी गई है। जिसका शव बुधवार को उसका आरोपितों के घर से 100 मीटर पूरब अरहर के खेत में मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले परिजनों से पहचान करवाई। पहचान के बाद जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया।

रविरंजन पाठक उर्फ मूसन पाठक की हत्या आरोपितों ने उसके चेहरे को निर्मम तरीके से कूचकर तथा गला दबा कर हत्या की है। वही पुलिस दबिश के कारण मुख्य आरोपित मनू कानू ने बक्सर कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया है। जबकि उसकी भाभी तथा रिश्तेदारी की एक लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। वही एक अन्य आरोपित को शाम में पुलिस ने पकड़ लिया, जिसे गुरूवार को जेल भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शव मिलने के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों के क्रंदन चित्कार से कृष्णाब्रह्म थाना परिसर का माहौल भी कुछ देर के लिए गमगीन हो गया था। वही मृतक के गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है।

वही इस संबंध में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि रविरंजन पाठक का शव बरामद किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपित मनू कानू ने कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया है। तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ कर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि उसकी हत्या क्यों की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button