फोटो स्टेट दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
कलेक्ट्रेट गेट हनुमान मंदिर के समीप वर्षो से चला रहे है दुकान, दुधारचक के समीप बाइक सवार अपराधियो ने मारी गोली




न्यूज विजन । बक्सर
जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट गेट हनुमान मंदिर के समीप अपनी फोटो स्टेट की दुकान बंद कर अपने गांव उमरपुर लौट रहे दुकानदार को अपराधियों ने दुधारचक के समीप गोली मार दी। जख्मी को इलाज के लिए गोलम्बर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही औद्यौगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जख्मी से मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक औद्यौगिक थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव के उमेशचंद्र राय 48 कलेक्ट्रेट में फोटो स्टेट की दुकान चलाते है। सोमवार को करीब छह बजे अपने बाइक से गांव लौट रहे थेे। उसी दौरान दुधारचक के समीप अज्ञात अपराधियों ने दनादन गोलिया दाग दी। दो गोली दुकानदार को लगी हैै। गोली लगने के बाद दुकानदार मौके पर ही जख्मी होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी को इलाज के लिए गोलम्बर स्थित निजी अस्पताल चल रहा है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन अपराधी पड़री मोड़ से ही आगे-पीछे कर रहे थे। एक गोली बांह और दुसरा कंधा में लगा हैै। जख्मी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जख्मी के गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक उनका किसी के साथ कोई विवाद नहीं था ऐसे में उन्हें किसने और क्यों गोली मारी इसे लेकर ग्रामीण भी परेशान है। गोेली मारने के बाद दुकानदार से कोई लूट भी नहीं हुई है। ऐसे में घटना को लेकर परिजन काफी परेशान है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जख्मी से मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है। औद्यौगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

