CRIME
फेसबुक पर बने अनजान दोस्त के साथ गायब हुआ सोहनीपट्टी का आशीष
गायब होने के बाद पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल




न्यूज विजन | बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी महिपाल पोखरा के रहनेवाले संतोष कुमार यादव के 16 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार 21 जुन सुबह 4 बजे से ही घर से गायब हो गया है। जिसको लेकर परिजनों ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर खोजबीन करने का गुहार लगाया है। वही आशीष कुमार के पिता ने बताया कि हमारे बच्चे को किसी ने फेसबुक फ्रेंड बनाकर बड़ा आदमी बनने का ख्वाब दिखा गायब कर दिया है। इसी बीच बच्चे ने घर पर कॉल करके बृहस्पतिवार को जानकारी भी दिया की एक दोस्त के साथ जा रहे है घूमने फिरने और बड़ा आदमी बनने। लेकिन पता नही बताया और कहा कि तुमलोग चिंता मत करना हमको बड़ा आदमी बनना है। इधर बच्चे को गायब होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है। वही परिजनों ने एसपी को भी फोन करके इसकी सूचना दे दिए है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

