फूल शंकरी देवी के पुण्यतिथि पर जरिगँवा में वंचितों, असहायों के बीच हुआ वस्त्र वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
फुलशंकरी देवी कल्याण एवं विकास संस्थान के तत्वावधान में पिछले दिनों कैम्ब्रीज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, बक्सर के निदेशक डॉ. मोहन चौबे की माता स्व. फूल शंकरी देवी के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर जरिगँवा गांव में वंचितों, अनाथ बच्चों, वृद्ध पुरुष एवं महिलाओं के बीच वस्त्र का वितरण समारोह आयोजित किया गया।








पुण्यतिथि पर आयोजित वस्त्र वितरण समारोह में काफी संख्या विधवायें, दिव्यांगजन, वृद्ध एवं वंचित महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों के बीच सभी सामग्रियों का वितरण किया गया। इसके उपरांत उपस्थित जनसमूह के लिए भोज का आयोजन भी किया गया। फूलशंकरी देवी कल्याण एवं विकास संस्थान द्वारा वंचितों एवं जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण, मुफ्त इलाज करा गरीब बच्चियों की शादी में सहयोग का इत्यादि कल्याणकारी कार्य निरंतर कराए जाते हैं। जिससे समाज के अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन हो सके।



