पूर्व वार्ड पार्षद सह मशहूर पापड़ी व्यवसायी शशि गुप्ता पर पर दोबारा हमला
दहशत फैलाने के लिए देर रात दरवाजे पर अपराधियो ने की चार राऊंड की फायरिंग




न्यूज विजन । बक्सर
शहर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। पिछले एक महीनो में शहर के विभिन्न मोहल्लों में फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच का हवाला देती नजर आ रही है। बुधवार की देर रात अपराधियों ने मुसाफिरगंज माेहल्ला में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक गोली और खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे पूर्व वार्ड पार्षद सह शहर के मशहूर बद्री नारायण पापड़ी वाले व्यवसाई शशी गुप्ता के घर के पास एक युवक ने करीब चार राउंड फायरिंग कर भाग निकला। फायरिंग की आवाज से मोहल्ले में दहशत फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। बता दें कि शनिवार को भी पूर्व वार्ड पार्षद पर फायरिंग किया गया था लेकिन मिसफायर हाेने से जान बची थी। सूत्रों के मुताबिक काली पूजा के दिन भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं कुछ दिन पूर्व शहर के बंगाली टोला में जन्मदिन की पार्टी मनाने के दौरान हुए विवाद में फायरिंग कर दहशत फैलाया गया था। टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।









