पिकअप चोरी कर भाग रहे चोर को हथियार के साथ पुलिस ने धर दबोचा, पिकअप हुआ बरामद




न्यूज़ विज़न । बक्सर
पिकअप चोरी कर भाग रहे एक चोर को नैनीजोर ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर के पास से एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है।पुलिस गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर रही है साथ ही उसकी हिस्ट्री खंगालने में लगी हुई है।
शनिवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बतया की मंडी से माल लेकर पिकअप चालक ने महुआर में माल उतार कर सड़क किनारे खड़ा किया था। उसके बाद चालक चाय पीने दुकान पर चला गया। जिसके बाद एक चोर ने पिकअप का लॉक तोड़ पिकअप लेकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी चालक को जानकारी दी चालक।








चालक ने इसकी जानकारी नैनीजोर थाने को दी गई। वही एसपी को घटना की सुचना मिलते ही डीएसपी डुमरांव अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छपेमारी की गयी जिसपर तुरंत ही नैनीजोर ओपी थानाध्यक्ष फिरोज आलम के द्वारा आस पास के इलाको में नाकाबंदी कर दी गई। वही कुछ ही देर के बाद पुलिस ने चोर को पिकअप के साथ धर दबोचा। चोर की तलाशी ली गई तो एक देशी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किया गया। चोर की पहचान संदीप यादव पिता हरिनाथ यादव निवासी महुआर थाना शाहपुर का निवासी है। छपेमारी की टीम में डीएसपी डुमरांव, नैनीजोर थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक अजय पांडेय के साथ नैनीजोर थाना की टीम शामिल रही।

