पटना लखनऊ वन्दे भारत के उदघाटन समारोह में शामिल हुए बिहार सेंट्रल स्कूल के बच्चें, दिलदारनगर तक की यात्रा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
12 मार्च को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से देश के विभिन्न राज्यों में कई परियोजनाओं व जन सेवा से संबंधित सुविधाओं को जनता को सौंपा इस कार्यक्रम में कई बंदे भारत ट्रेन की सौगात दी जिसमें पटना लखनऊ बंदे भारत भी शामिल रहा।








पटना लखनऊ बंदे भारत का बक्सर स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया. इस अवसर पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक उत्तर रेलवे ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे उपस्थित रहे। साथ ही रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
उत्तर रेलवे ने इस कार्यक्रम के अवसर पर कई प्रतियोगिताओं को भी आयोजित किया गया था जिसमें चित्रकला, भाषण, लेखन आदि थे। बक्सर के अन्य स्कूलों के साथ बिहार सेंट्रल स्कूल बक्सर के बच्चों ने भी भाग लिया। जिन्हे प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से अपने जीत दर्ज कराया। विजेता बच्चों में वर्ग दसवीं की खुशी कुमारी, नौवीं की आरजू व वर्ग 8 के आयुष्मान सिंह है। कार्यक्रम में बच्चों के साथ विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर राघवन व विनय तिवारी मौजूद थे। मंत्री ने मौजूदा सरकार की उपलब्धियां की चर्चा की और वंदे भारत ट्रेन का बक्सर में ठहराव हेतु रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया। एवं विजेता बच्चों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।



इस अवसर पर बिहार सेंट्रल स्कूल के बच्चों का समूह स्थानीय स्टेशन से दिलदारनगर तक सफर वंदे भारत ट्रेन से किया। बच्चों ने इस अवसर को एक यादगार पल बताया। व मौज मस्ती करते हुए वापस बक्सर लौटे। प्राचार्य आर राघवन ने रेलवे मंत्रालय के इस कदम को सराहनीय बताया व कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में एक नई सोच, नई ऊर्जा एवं संचार भरते हैं। जो रचनात्मकता को निखारता है। यात्रा की वापसी पर विनय तिवारी ने रेलवे के वरीय पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। और बच्चों ने भी अपनी तरफ से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

