OTHERS

पंद्रह दिनों बाद अबूधाबी से सोवां पंहुचा कामगार अजय कुमार का शव, हुआ अंतिम संस्कार

एनआरआई रवि चंद की संस्था आंबेडकर ग्लोबल और दीनदयाल उपाध्याय फाउंडेशन की मदद से पंहुचा शव

न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के सोवां गॉव के रहने कामगार अजय कुमार की बीते दिनों खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में मौत हो गयी थी। जिसकी सुचना परिजनों को एजेंट के माध्यम से 24 सितम्बर को हुयी थी जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। जबकि उसकी मौत एक पखवाड़े पूर्व हुई थी लेकिन कंपनी द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को नही दी गईं थी।तब से परिजन अजय के शव को इंडिया लाने के लिए स्थानीय सांसद से लेकर पीएमओ तथा भारतीय दूतावास तक से गुहार लगाए थे। इसके अलावा एजेंट व अन्य लोगो से भी संपर्क किये हुए थे।

पति की मौत के बाद बदहवास पत्नी और मायूस बच्चे
मृतक का भाई संजय कुमार ने बतया की हमारे भाई की मौत संदेह के घेरे में है, अबतक नहीं मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट

बता दे की मृतक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव निवासी बलिराम सिंह का 36 वर्षीय पुत्र अजय सिंह है। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने परिवार का माली हालत सुधारने 23 जून को आबूधाबी गया था। शुरू में सबकुछ ठीक ठाक था तथा अक्सर अपनी पत्नी तथा बच्चों से बात करता था। लेकिन 11 सितंबर के बाद से उसका संपर्क अपने परिवार से टूट गया था। इसी बीच 25 सितम्बर को एजेंट ने बताया कि 15 सितंबर को उसके कंपनी के बगल में ही एक शव मिला था जो अजय का था। यह जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद से ही उसकी पत्नी प्रतिमा देवी बदहवास है तो पिता बलिराम सिंह समेत पूरे परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। मृतक के भाई संजय सिंह ने बताया कि अभी तक कंपनी वाले लगभग दस दिनों से कोई जानकारी नहीं दे रहे थे। और न ही शव को भेजने की कोई व्यवस्था करवाए साथ ही मेरे भाई की मौत के करने का अबतक पता नहीं चला वहां जब पोस्टमार्टम हुआ तो उसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिलना चाहिए ताकि मौत करने का पता चल सके वही कम्पनी द्वारा इसके मुआवजा भी मिलना चाहिए।

रवि चंद
दुबई में बतौर एनआरआई कार्य कर रहे डुमराव के एकौनी गांव के रामबिहारी चंद के पुत्र रवि चंद ने दूरभाष पर बताया की अपनी संस्था आंबेडकर ग्लोबल और दीनदयाल उपाध्याय फाउंडेशन के तहत भारत सरकार और संजुक्त अमीरात के एम्बेसी से संपर्क कर और कंपनी के अधिकारियो सेक् वार्ता कर शव को 28 सितंबर को भेजवाया गया जो की 30 सितम्बर को पत्याना एयरपोर्ट पहुंचा जहां से अजय के भाई संजय सिंह से शव को लेकर अपने गॉव पहुंचे और बक्सर शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। संजय सिंह ने पार्थिव शरीर को अबू धाबी से पटना भेजवाने में रवि शंकर चंद का आभार जताया। बताते चले की रवि चंद विगत14 सालों से दुबई में रहते हैं। विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम देते हैं। कोरोना काल में इन्होने ही बक्सर और आरा में ऑक्सीजन फ्लोमीटर और कॉन्सेंट्रेटर को दुबई से रातोरात भिजवाया था। रवि चंद से इस कार्य में सहयोग के लिए अभिषेक शर्मा, फाउंडर बिहार समाज अबू धाबी के सहयोग की बात कही। वही रवि चंद ने कहा की मृतक के परिवार को कंपनी से बात करके उचित मुवाजजा के लिए प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button