OTHERS

नाथ बाबा घाट पहुंच पथ होगा चौड़ा, घंटा घर पर लगेगा डिजिटल घड़ी

नगर परिषद की बोर्ड की बैठक में 13 एजेंडों पर लगी मुहर

न्यूज विजन | बक्सर

शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद कमरून निशा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे सबसे पहले गत बैठक की समपुष्टि की गई। मौके पर सभी पार्षदों को आज के ऐजेंडा का कॉपी उपलब्ध कराया गया। कुल 13 एजेंडों पर पार्षदों और स्थाई सशक्त समिति के सदस्यों की सहमति से मुहर लगा दी गई। नप के ईओ प्रेम स्वरूपम ने सभी पार्षदों को एजेंडे के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। स्थानीय रामरेखा घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर आर्किटेक्ट से नक्शा पास कराने पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य पार्षद ने बताया कि नक्शा पास होने के बाद उस पर कार्य किया जाएगा। साथ ही नाथ बाबा घाट तक के पहुंचपथ को चौड़ीकरण और घाट के निर्माण कराने पर सबों ने सहमति दी।

घंटा घर पर डिजिटल घड़ी लगाने का लिया गया निर्णय
बैठक में घंटा घर पर लगे पुराने घड़ी की जगह डिजिटल घड़ी लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं नया बाजार मठिया मोड़ पर रोड कलवर्ट बनाकर सदर अस्पताल के नाले तक नाला एवं स्लैब निर्माण कराने का निर्णय लिया गया ताकि लोगों को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल सके। पुस्तकालय रोड में पीसीसी सड़क, नाली व स्लैब निर्माण, कॉलेज गेट से जेल पइन तक नाला एवं रोड निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। बरसात के मौसम में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए 2.5 एचपी का इलेक्ट्रीक मोटर, 4 इंच का सेक्शन और तार व पाइप की खरीदारी की जाएगी।

शहर के मेन रोड में लगने वाली जाम से मिलेगी मुक्ति
मृत नहर पुलिया से लेकर भूमिहारी स्कूल के मैदान तक जाने वाले रास्ते में मार्केट बनाने का निर्णय लिया गया। इस बाजार में सब्जी एवं मीट, मुर्गा एवं मछली का बाजार लगेगा। यहां बाजार बनने के बाद मेन रोड में शाम के समय लगने वाली जाम से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। वहीं दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए स्थाई रूप से जगह भी मिल जाएगी। बरसात के मौसम में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए चिन्हित रास्ते जहां पानी लगता है वहां ईट का टुकड़ा और राबिश डालकर चलने लायक रोड बनाने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक वार्ड में दो-दो चापाकल लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में उप मुख्य पार्षद इशरत बानो, स्थाई सशक्त समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, अंजू सिंह, राजू कुमार राय, राजकुमारी देवी, पुषा कुमारी, आशा तिवारी, संतोषी देवी, दिलीप कुमार, राहुल कुमार, मीरा देवी, संतोषी देवी, उषा दिवी, अजय कुमार, रेखा कुमारी, सविता देवी, उषा देवी, सपना कुमारी, हिटलर कुमार सिंह, मेहरून खातुन सरीता देवी, आरती कुमारी, जगदीश कुमार, गुड्‌डु कुमार, तमन्ना प्रवीन, मनोज कुमार, जोहरा बेगम, चक्रवर्ती चौधरी, प्रभावति देवी, सहबाज अख्तर आदि के अलावा प्रधान सहायक यशवंत सिंह, संतोष केसरी, नवीन पांडेय, संतोष कुमार सिंह मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button