नशे की लत ने युवक को पहुंचाया पुराना अस्पताल रोड के नाले में, हुई मौत
खलासी मोहल्ला के जावेद के पुत्र सद्दाम के रूप में हुई पहचान, सोमवार को ही घर से गायब था




न्यूज विजन | बक्सर
मंगलवार को शहर के पुराना सदर अस्पताल के समीप सुबह नाले में पड़ा युवक का शव देख लोगो की भीड़ जुट गई। शव मिलते ही पूरे माेहल्ले में भिन्न भिन्न तरह को चर्चा शुरू हो गई। मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद बबन सिंह पहुंच गए और टाउन थाना पुलिस काे दी गई। पुलिस माैके पर पहुंच शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान खलासी माेहल्ला के जावेद के पुत्र माे. सद्दाम के रुप में हुई। पुलिस ने शव का पाेस्टमार्टम करा परिजनाें काे साैंप दिया। मामले में परिजनाें ने युडी केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
नाले में पड़ा मिला युवक का शव:








सदर अस्पताल के समीप बने नगर परिषद कटरा के बगल में स्थित नाले में मंगलवार काे शव देखा गया। युवक का शव दिखाई पड़ते ही माेहल्ले में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव की पहचान काे लेकर साेशल मीडिया का सहारा लिया। पुलिस ने मृतक का फाेटाे कई ग्रुपाें में शेयर किया। अज्ञात शव मिलने की सूचना पर खलासी माेहल्ले के जावेद माैके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि उनका पुत्र साेमवार से ही घर से गायब था। परिजन जब माैके पर पहुंचे ताे कपड़ाे से उसकी पहचान किया। मृतक का पहचान माे. सद्दाम के रुप में हुई। परिजनाें ने पुलिस काे बताया कि मृतक युवकाे नशे की लत लग गई थी। वह साेमवार से ही घर नहीं आया था। परिजन खाेजबीन कर रहे थे तबतक घटना की सूचना मिली। टाउन थाना प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में परिजनाें के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइन के मनाेज कुमार ने बताया कि नशे के गिरफ्त में आने से शहर की युवा पीढ़ी बर्बाद हाे रही है।

