ननिहाल से गायब तीन वर्षीय बच्चे का दो दिनों बाद ठोरा नदी में मिला शव, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, हर बिन्दुओ पर कर रही है जाँच




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के मुफसील थाना क्षेत्र अंतर्गत लरई गांव से दरवाजे पर खेलने के दौरान गायब तीन वर्षीय बच्चा सार्थक राय का मंगलवार की सुबह तुर्कचकिया गॉव के समीप ठोरा नदी में बारहपुलिया के समीप शव मिला है। जिसकी पहचान बच्चे के परिजनों ने कर पुलिस को सुचना दिया वही मौके पर पहुंच मुफसिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।










घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के गाजीपुर जिला अंतर्गत रेवतीपुर गांव के अभिषेक राय का ससुराल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लरई गांव में हैं। ससुराल में किसी की शादी होने वाली है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए अभिषेक की पत्नी अपने तीन वर्षीय पुत्र सार्थक राय के साथ आई थी। रविवार को घर के लोग शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे। सार्थक दरवाजे पर ही खेल रहा था। खेलने के दौरान सार्थक गायब हो गया। काफी देर तक बच्चा दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया। काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर बच्चे की बरामदगी को लेकर जुट गई है। पुलिस सोशल मीडिया के सहारे भी बच्चे की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मंगलवार की सुबह ठोरा नदी में बारहपुलिया के के निचे एक बच्चे की शव मिलने की सुचना मिली जिसके बाद परिजन भागे भागे पहुंचे। और बच्चे का शव देख पहचान कर लिए जिसके बढ़ पुलिस को सुचना दी गयी। वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की दो दिन पूर्व बच्चा गायब होने की सुचना पर तलाश में जुटे थे इसी दौरान मंगलवार की सुबह नदी में लाश मिलने की सुचना प्राप्त हुआ जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वही घटना के हर बिंदु पर जाँच भी की जा रही है।

