नगर के वार्ड एक और छः का मुख्य पार्षद और ईओ ने किया निरीक्षण
पानी निकासी की व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश, नाथ बाबा के पास बने पार्कों का नियमित साफ सफाई रखे




बक्सर। नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने को लेकर नप कार्यपालका पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने प्रतिदिन दो वार्डो का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया है। कार्यक्रम के तहत बुधवार को ईओ, मुख्य पार्षद कमरून निशा ने नाली-गली योजना, नल जल योजना, नाला उड़ाही, वार्ड की सफाई, स्ट्रीट लाइट इंस्टालेशन, डस्टबिन रख रखाव आदि का जायजा लिया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने वार्ड से सबंधित समस्याओं से ईओ और मुख्य पार्षद को अवगत कराया। इसमेंे जलजमाव की समस्या दूर करने की बात लोगों ने कही। ईओ व मुख्य पार्षद ने कहा कि वार्ड संख्या 1 में नई बस्ती बसी है। 75 प्रतिशत भाग विस्तारित क्षेत्र का है। ईओ ने कहा कि फिलहाल में कच्चा नाला का निर्माण कर पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। वार्ड भ्रमण के क्रम में पाया गया कि कुछ लोग गिट्टी, बालू, ईंट, राबिस आदि भवन निर्माण सामग्री गिराकर रास्ता अवरूद्ध कर दिये हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ नोटिस निर्गत करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात ईओ ने कही।
नाथबाबा घाट स्थित पार्क की होगी नियमित सफाई
भ्रमण कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 6 में नाथ बाबा घाट के पास बने पार्क की स्थिति देख मुख्य पार्षद भड़क गई। ईओ ने उक्त पार्क की नियमित सफाई कराने का निर्देश संबंधित कर्मी को दिया। उन्होंने कहा कि नाथबाबा घाट यहां के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। लोग यहां पूजा अर्चना करने के साथ ही घूमने के लिए आते हैं। गंदगी के चलते लोग पार्क में नहीं जाते हैं। नियमित सफाई होने से लोग पार्क में कुछ पल सुकून से बैठ सकेंगे।









