नगर के चीनीमिल मोहल्ले में बीए की छात्रा ने पंखे से झूल की आत्महत्या
परिजन बोले पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव में रह रही थी




न्यूज विजन । बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चीनी मिल मोहल्ले में ग्रेजुएशन कर रही एक छात्रा ने डिप्रेशन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना मिलते नगर थाना पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
परिजनों के अनुसार पढ़ाई को लेकर युवती काफी तनाव में रहती थी। रात में परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए इस दौरान वो पढ़ाई कर रही थी। पता नही कब पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी भनक परिवार के किसी सदस्यो को नही लगी। सुबह काफी देर तक युवती का दरवाजा नही खुला तो खिड़की से देखा कि युवती पंखे से लटकी हुई मिली। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी परिजनों से पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुराना अस्पताल भेज दिया। मृतका के चाचा राधेश्याम ने बताया कि हमारी बच्ची बीए पार्ट वन की छात्रा थी। पढ़ाई को लेकर काफी दिनों से वह डिप्रेशन में चल रही थी। पता नही क्यों ऐसा कदम उठाया है। सुबह में दरवाजा काफी देर तक बंद था तो दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से देखा गया तो हुए पंखे में फांसी लगाकर लटकी हुई थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया गया।








इस संबंध में नगर थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे घटना की सूचना मिला कि चीनी मिल मोहल्ले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

