देश में अन्याय और भ्रष्टाचार का बोलबाला है : अमिताभ ठाकुर
अन्याय, तानाशाह और भ्रष्टचार के खिलाफ आजाद अधिकार सेना 2024 की लोकसभा चुनाव में उतरेगी




न्यूज विजन | बक्सर
देश में अन्याय और भ्रष्टाचार का बोलबाला है इसमें अधिकारियों से लेकर बाबुओं तक इसमें संलिप्त हैं। उक्त बाते आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बृहस्पतिवार को बक्सर के बगीचा उत्सव लान में बैठक के पश्चात प्रेसवार्ता के दौरान कहा।
उन्होंने कहा कि कहीं भी जाएंगे बिना चढ़ावा चढ़ाए काम नहीं होने वाला है। अधिकारी और कर्मी खौफ या पैसे की भाषा समझते हैं। या तो वे डर से काम करते हैं या फिर पैसे लेकर। यूपी और बिहार में यही चल रहा है। साधारण व्यक्ति ना तो उन्हें डरा सकता है और ना ही पैसे ही दे सकता है। ऐसे में उनके पास एक ही रास्ता बचता है, वह है कानून का। आरटीआई सूचना मांग कर या पीजी पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर कुछ रास्ता निकल सकता है।
उन्होंने कहा कि यूपी में अतीक और उसका भाई गुनाह का प्रतीक था। लेकिन, जब पुलिस की गिरफ्त में उसकी तीन लड़कों ने हत्या करा दी जाती है। यह तानाशाह नहीं है तो और क्या है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार में हुए शाराबबंदी के हम खिलाफ हैं। यहां शराबबंदी नहीं हुई। पहले से अधिक शराब बिक रही है। नकली शराब का कारोबार फल फूल रहा है। सीधे तौर पर कहा जाय तो छोटे-बड़े शराब तस्कर पैदा हो गये। शराब के मामले में एक बराबर इंडस्ट्रीज चलने लगा है।
उन्होंने कहा कि अन्याय, तानाशाह और भ्रष्टचार के खिलाफ हमारी पार्टी 2024 की लोकसभा चुनाव में उतरेगी। अपने मापदंड पर जितने भी उम्मीदवार खरे उतरेंगे उन्हें आजाद अधिकार सेना चुनाव लड़ने के लिए टिकट देगी। अपने नौकरी काल में अनुभव किया कि अन्याय और भ्रष्टाचार का विरोध होना चाहिए। उन्होंने अपने अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ लड़ने और राष्ट्र के प्रति योगदान देने के लिए राजनीति में आना ही होगा। मौके पर बक्सर जिला ब्रह्मर्षी समाज के अध्यक्ष राकेश राय उर्फ कल्लू राय, विक्की राय, गुड्डु खां, सुरेंद्र राय, अमित सिंह, गोपाल पांडेय, विजय शंकर पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे।

