दूध विक्रेता को बक्सर इटाढ़ी रोड में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार की देर शाम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग पर तुर्कपुरवा और इजरी गांव के बीच एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसकी पहचान इजरी गांव के संतोष यादव के रूप में हुयी। जो की दूध विक्रेता था और प्रतिदिन गांव से बक्सर दूध बेचने आता था और बेचकर गांव वापस शाम होने से पहले पहुंच जाया करता था।










घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया की गुरुवार को संतोष यादव जब देर शाम तक घर नहीं पंहुचा था इसी बीच किसी ने तुर्कपुरवा और इजरी गांव के बीच शव पड़े होने की सूचना परिजनों को मिली बाद में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव की पहचान के बाद पुलिस को सूचना दिए, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की एक दूध विक्रेता युवक का शव बरामद हुआ है जिसे नजदीक से गोली मारी गई है। पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटनास्थल काफी सुनसान है। ऐसे में फिलहाल किसी ने इस घटना को होते हुए नहीं देखा पुलिस घटना के हर बिंदु पर जांच कर रही है।

