OTHERS
तनिष्क शो रूम में 11 जनवरी से आरम्भ हो रहा है “फेस्टीव ऑफ डायमंड”
हीरों के आभूषणों पर 25% तक का आकर्षक छूट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित तनिष्क शो रूम में तनिष्क का “फेस्टीव ऑफ डायमंड” सेल 11 जनवरी 2024 से आरम्भ हो रहा है। जिसमे हीरों के आभूषण के नए डिजाइंस की सबसे विशाल श्रेणी का सबसे बढ़िया सेल से शुरू हो रहा है।











स्टोर के मैनेजर मृणमोय चटर्जी ने बताया की भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड तनिष्क के द्वारा हीरों के आभूषणों पर 25% तक का आकर्षक छूट अपने ग्राहकों के लिए ला रहा है। अतुलनीय गुणवता ही वो खास बात है जो तनिष्क के हीरों के आभूषणों को दूसरे से अलग, अनूठा बनाती है। तनिष्क अपने हीरों का सबसे अच्छा एक्सचेंज एवं रिटर्न देता है। जिसका आभूषण तनिष्क के किसी भी स्टोर से खरीद कर भारत के किसी भी तनिष्क के स्टोर में बेस्ट वैल्यू में एक्सचेंज एवं सेल कर सकते है।

